1500 पुलिसकर्मी करेगें नववर्ष के जश्न की सुरक्षा, शराब पीकर हुड़दंग मचानें वालों को जाना पड़़ सकता है जेल- एसपी दीपक भूकर
हापुड़ । पुराने साल की विदाई और नए साल 2023 के जश्न के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने हापुड़ जिले को एक सुपर जोन व तीन जोन में बांटा है। इस दौरान हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लोगों को जेल भी जाना पड़ सकता है। प्रमुख बाजार व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी । जबकि 10 सेक्टर में 1500 से अधिक पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
31 दिसंबर और नए साल पर एक जनवरी को लोग परिवार और दोस्तों के साथ निकलते हैं। इस मौके पर पुलिस परिवार, दोस्तों के साथ जश्न मनाने, घूमने-फिरने निकलने वालों को सुरक्षा देगी। शहर के होटल, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। वहीं, नए साल के आगाज में शराब पीकर बाइक चलाने वाले बाइकर्स व उत्पात मचाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। जिससे इनकी वजह से किसी को असुविधा न हो।
To the ehapuruday.com owner, Thanks for the well-organized post!