14 अगस्त को हापुड़ में मनाया जायेगा विभाजन विभिषिका दिवस, निकाला जायेगा मौन जुलूस
हापुड़ । जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि विभाजन भारत के लिए एक दंश के रूप में था जिसे उस समय असंख्य लोगों ने उसकी बर्बरता को सहा उस समय की कांग्रेस पार्टी और मुस्लिम लीग द्वारा किए गए समझौते के कारण ही भारत के दो टुकड़े हुए और भारत की जनता ने जुल्म सहे बहन बेटियों ने अमानवीय व्यवहार सहा कितने ही संपत्ति वान लोग शरणार्थी बनकर रह गए और आज भी वह शरणार्थी के नाम से जाने जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को इस विषय में बताना चाहिए की आजादी हमें कैसे मिली और इस देश के दो टुकड़े कैसे हुई क्या-क्या हमने सहा इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर बार अभियान चलाती है और आगे भी चलती रहेगी 14 अगस्त को इस विभाजन को लेकर ही प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन है तथा रामलीला मैदान से लेकर अंबेडकर तिराहे तक मोन झलुस निकलेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पुनीत गोयल डॉक्टर नीलम सिंह डॉक्टर शिव कुमार व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ व सोशल मीडिया प्रभारी जतिन सनी उपस्थित रहे।