14 अगस्त को मनाया जायेगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ,बंटवारे के दौरान 10 लाख से अधिक पंजाबी हुए थे शहीद ,पंजाबी समाज ने जताया पीएम का आभार
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देश में 1947 में हुए बंटवारे के दौरान 10 लाख से अधिक पंजाबी समाज के लोगों की शहादत को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अगस्त को देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनानें की घोषणा की। जिससे पंजाबी समाज ने उनका आभार जताया ।
पंजाबी समाज के प्रदेश संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 अगस्त को विभाजन बिभीषिका स्मृति दिवस के रूप में कराए जाने पर आभार जताया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे भारत के अंदर 14 अगस्त को पंजाबी समाज द्वारा पाकिस्तान में 10 लाख से ज्यादा पंजाबी समाज के लोग बंटवारे के दौरान शहीद हो गए थे ।पंजाबी समाज ने अपनी एकता का परिचय देकर 14 अगस्त को पूरे भारत के अंदर मोमबत्ती और दीए जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी ।
उन्होंने बताया कि यह शुरुआत पंजाबी समाज के पौधा करण स्वर्गीय रामप्रकाश सेठी जी ने की थी उनके अथक प्रयासों से 14 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में बनाए जाने का प्रण लिया है, यह पंजाबी समाज के लिए गर्व की बात है और पंजाबी समाज में खुशी है यह पंजाबी समाज की एकता और ताकत का परिचय है कि 14 अगस्त शाम 7 बजे संपूर्ण भारतवर्ष के साथ-साथ विदेशों में भी मोमबत्ती बे दीपक जलाकर शहीद हुए शहीदों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूरे भारतवर्ष के पंजाबी समाज की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।
पंजाबी समाज के प्रदेश संयोजक प्रवीण सेठी ने पंजाबी समाज से एक माला में पिरोने का आह्वान किया।
7 Comments