13 वर्षीय नाबालिग का दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण व धर्मोतरण का आरोप,रिपोर्ट दर्ज
हापुड़।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिग को गांव के ही एक दूसरें समुदाय के युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव निवासी कुछ लोगों ने एसपी नीरज जादौन को बताया कि दूसरे समुदाय का एक युवक गांव की रहने वाली किशोरी को 26 जुलाई को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी युवक किशोरी को ई-रिक्शा में ले गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं लग सका।
किशोरी के दादा ने बताया कि उसके पुत्र की मौत हो चुकी है। गांव के जो लोग उनकी पोती का अपहरण करके ले गए हैं। वह उसका धर्मांतरण कर उसके साथ दुष्कर्म भी कर सकते हैं। इस मामले की शिकायत लेकर वह थाने भी गए। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
एसपी नीरज ने बताया कि मामले की जांच के आदेश हाफिजपुर पुलिस को दे दिए है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
5 Comments