13 वर्षीय अपहृत नाबालिग बरामद,अपहरणकर्ता जाहिद गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय अपहृत नाबालिग को पुलिस ने चार दिन बाद सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव निवासी कुछ लोगों ने एसपी नीरज जादौन को बताया कि दूसरे समुदाय का एक युवक गांव की रहने वाली किशोरी को 26 जुलाई को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी युवक किशोरी को ई-रिक्शा में ले गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं लग सका।
किशोरी के दादा ने बताया कि उसके पुत्र की मौत हो चुकी है। गांव के जो लोग उनकी पोती का अपहरण करके ले गए हैं। वह उसका धर्मांतरण कर उसके साथ दुष्कर्म की भी आंशका व्यक्त की। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी सत्येन्द्र ने बताया कि पुलिस ने अपहरणकर्ता जाहिद पुत्र को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
3 Comments