News
12 जून तक विद्युत विभाग की बिलिंग प्रणाली रहेगी बंद
- बिलिंग प्रणाली को उच्चीकृत करने के लिए सॉफ्टवेयर पर होगा काम
- बिजली बिल, बिल संशोधन, लोड घटना और बढ़ाना आदि कार्य रहेंगे बाधित
हापुड़।।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 9 जून रात 10 बजे से 12 जून सुबह 8 बजे तक बिलिंग सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में देहात अंचल की बिलिंग प्रणाली को उच्चीकृत करने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य पूरा होते ही बिलिंग सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएगी। इसलिए इस अवधि में उपभोक्ता बिल जमा करने, बिल को संशोधित कराने समेत अन्य कार्य नहीं करा सकेंगे।
बता दें कि आम लोगों की सबसे ज्यादा समस्या बिजली संबंधित होती है। इसमें बिजली बिलों को संशोधित कराना, बिजली बिल जमा करना, नया कनेक्शन लेना, पूराने कनेक्शन का लोड बढ़वाना, नाम परिवर्तन कराने समेत अन्य कार्य होते है। इसी का नतीजा है कि निगम के दफ्तरों में सुबह से ही उपभोक्ताओं की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। लेकिन आज 10 जून से 12 जून सुबह 8 बजे तक उपभोक्ताओं का बिजली संबंधित कोई कार्य नहीं होगा।
इस अवधि में विद्युत विभाग देहात अंचल की बिलिंग प्रणाली को उच्चकृत किया जा रहा है। इसलिए देहात अंचल की यह सभी सेवा 12 जून की सुबह 8 बजे तक बाधित रहेगी। इसलिए देहात अंचल के उपभोक्ता अपने बिजली संबंधित कार्य निपटाने के लिए परेशान न हो। वह 12 जून को सुबह 10 बजे के बाद अपने कामकाज निपटा सकते है। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 9 जून रात 10 बजे से 12 जून तक सेवाएं बंद रहेगी। इसके बाद सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा। इस अवधि में उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
यह सेवा रहेंगी बंद:
ग्रामीण क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान बिल बनाना, बिजली बिल का भुगतान, बिल संशोधन, लोड घटाना/बढ़ना, नाम परिवर्तन, विधा परिवर्तन इत्यादि कार्य पूर्णतया बंद रहेंगे। शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली पूर्व की भांति चालू रहेगी।
9 Comments