मौत बनकर सड़क पर पड़ी थी 11 हजार की लाईन, धरनें के बाद टूटी बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद
मौत बनकर सड़क पर पड़ी थी 11 हजार की लाईन, धरनें के बाद टूटी बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद
हापुड़। भाकियू की आपात पंचायत भवेंद्र सिंह सिसोदिया मंडल महासचिव मेरठ के नेतृत्व में धौलाना गुलावठी सड़क किनारे निकट डहाना खेल मैदान के पास संपन्न हुई जिसमें मुख्य समस्या बिजली की थी विद्युत विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए थे 52 दिनों से जंगल की 11 खंभों की 11,000 वोल्टेज लाइन टूटी हुई थी जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान थे किसानों को गांव से कनेक्ट कर कर 3 से 4 घंटे के लगभग बिजली दी जा रही थी जिससे परेशान होकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सड़क किनारे धरना देकर बैठ गए और जो काम 52 दिनों में नहीं हो पाया वह कार्य 1 घंटे में हो गया किसानों ने रोड जाम की चेतावनी दी और मौके पर कपूरपुर थाना सब इंस्पेक्टर लालाराम जी व जेईई सपनावत विद्युत केंद्र योगराज शर्मा मौके पर पहुंचे किसानों के साथ बैठकर वार्ता हुई और किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे जेईई योगराज शर्मा ने आश्वासन दिया जब तक लाइन नहीं बन जाती आपकी जंगल की लाइट सुचारू रूप से चलती रहेगी जंगल की नलकूप लाइट में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी एक्शन पिलखुवा से भी फोन पर वार्ता मंडल महासचिव भवेंद्र सिंह की हुई और उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 दिन में आपकी लाइन को नया बनवा दिया जाएगा
ज्ञापन
जेईई योगराज शर्मा व
सब इंस्पेक्टर लालाराम जी को सौंपा गया
मौके पर मौजूद रहे
सुरेंद्र राघव कृष्ण सोम योगेश राणा अमित कुमार प्रदीप सिंह जगदीश सिंह अजय कुमार दीवान सिंह चौधरी सत्येंद्र सिंह सुनील गुर्जर मनोज कुमार सूर्य सुरेंद्र राणा सोनू राणा कल्लू राणा पवन कुमार मयंक राणा कल्लन राणा भारत राणा सोनू सिसोदिया दुष्यंत राणा आशीष शर्मा तौफीक मुनिरी अंकित राणा राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
6 Comments