fbpx
News

11 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन ,अदालत में अधिक से अधिक हो वादों को रखनें की अपील


हापुड़।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ पल्लवी जैसवाल ने अवगत कराया कि जनपद न्यायाधीश ,अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की अध्यक्षता में 11-09-2021 को आयोजित आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संम्बन्ध में न्यायिक अधिकारियों के साथ एक प्री ट्रायल बैठक जिला जज के कार्य कक्ष में आयोजित की गई।
जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी जनपदीय/ न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक से अधिक ई चालान व 138 पराक्रम अधिनियम के वादों के निस्तारण के लिए पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में नोटिस भेजने व नोटिस की तामीला की मोनिटरिंग करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये।
उन्होंने निर्देशित किया कि जिला उपभोक्ता फोरम में अधिक से अधिक संख्या में वादों को निस्तारण हेतु रखा जायेगा।
. अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह आगामी 11 सितम्बर 2021 को लगने वाली लोक अदालत में आकर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह डिप्टी कलेक्टर विशाल यादव जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी एनएचएआई के अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page