दस साल के लड़के ने शादी समारोह से दुल्हन के पिता का डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग चुरा लिया
दस साल के लड़के ने शादी समारोह से दुल्हन के पिता का डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग चुरा लिया
साहिबाबाद। औद्योगिक चौकी क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह से दस वर्षीय बच्चा डेढ़ लाख रुपये से भरा दुल्हन के पिता का बैग चोरी कर ले गया। बच्चे को पकड़ कर गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। दूसरा चोर बैग लेकर भाग गया। दिल्ली करावल नगर निवासी प्रदीप चौहान ने बताया कि 25 जून को दोस्त गुड्डू सिंह की बहन की शादी थी। समारोह में उनके पिता खिताब सिंह के पास पैसों से भरा बैग था। वह देर रात में मंच पर जयमाल के बाद फोटो खिंचाने चले गए। इस बीच बैग एक सोफे पर रख दिया। कुछ देर बाद वह लौटे तो बैग गायब था। चोरी मचाने पर लोगों ने मुख्य रोड पर डिवाइडर पार कर एक बच्चे को पकड़ लिया। उसने बैग झाड़ियों में फेंक दिया। दूसरे चोर ने करीब 15 मिनट बाद बैग ढूंढकर उसे ले गया। पकड़े गए बच्चे से दो लिफाफे मिले उसमें सात सात सौ रुपये थे।
6 Comments