fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

10 जून से 17 तक नामांकन पत्रों की जिला मुख्यालय में हो रही बिक्री 17 को नामांकन दाखिल

10 जून से 17 तक नामांकन पत्रों की जिला मुख्यालय में हो रही बिक्री 17 को नामांकन दाखिल

10 जून से 17 तक नामांकन पत्रों की जिला मुख्यालय में हो रही बिक्री 17 को नामांकन दाखिल, 21 को नाम वापसी और 25 जून को मतदान एवं मतगणना होगी
तीन पदों के लिए नगर पालिका व नगर पंचायत के 101 सभासद करेंगे वोट
फोटो संख्या- 28
हापुड़, संवाददाता।
जिले में जिला योजना समिति के तीन पद है। इन पदों पर 17 जून को प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। 21 को नाम वापसी का दिन रहेगा। जबकि 25 जून को मतदान और मतगणना होगी। अब तक तीन पदों के लिए नौ सभासदों ने नामांकन पत्र खरीदा है। 17 जून तक नामांकन पत्र की बिक्री जारी रहेगी।
बता दें कि जनपद में जिला योजना के तीन पद है। इसमें एक पद अनारक्षित महिला, एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इन तीन पदों पर नगर पालिका और नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य चुनाव लड़ सकते है। जबकि यहीं 101 सदस्य तीनों पदों के लिए वोट करेंगे। तीनों पदों के लिए 10 जून से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गई। पिछले पांच दिन में नौ सभासदों ने नामांकन पत्र खरीदा है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी ने बताया कि नामांकन लेने वाले 17 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते है। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 21 जून सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी का दिन रहेगा। इसके बाद 25 जून को सुबह 8 बजे से तीन बजे तक मतदान और तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को दो प्रस्तावक और दो अनुमोदक चाहिए। यह भी सदस्यों के बीच का होना चाहिए।

अबतक इन सदस्यों ने खरीदा नामांकन पत्र:
फिरोज मलिक, आदित्य सूद, जोरावर सिंह, अरूण कुमार गौड, सतीश, गीता पुंडीर, वंदना सिंघल, सीमा ने नामांकन पत्र खरीदा है। हालांकि 17 जून तक नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page