News
10 घंटे तक नौ मौसल्लों की शुक्रवार को बिजली रहेगी गुल

10 घंटे तक नौ मौसल्लों की शुक्रवार को बिजली रहेगी गुल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
लोड बढ़ाने को लेकर स्वर्ग आश्रम रोड/पटना मुरादपुर फीडर से जुड़े नौ मौहल्लों की शुक्रवार को 10 घंटे तक बिजली ठप्प रहेगी।
स्वर्ग आश्रम रोड/पटना मुरादपुर
विद्युत उपकेन्द्र के जेई बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड पर दो मई को 10 एमवीए पावर परिवर्तक स्थापित
किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण ग्रीनपार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इन्द्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक, प्रभा विहार आदि क्षेत्र, की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार सुबह 9 बजे से 6बजे तक बीच-बीच मे बाधित रहेगी।