fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNews

1.92 करोड़ की लागत से आठ सड़कों का सांसद, विधायक ने किया लोकार्पण

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल व हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढती ने आज हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चितौली, भटियाना, मीरपुर कलां, हसनपुर, शेखपुर व भमेड़ा में लगभग एक करोड़ बानवे लाख चौंसठ हजार की लागत से बनने वाली आठ सड़कों का शिलान्यास/लोकार्पण किया तथा ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव हेतू जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने आज ग्राम चितौली में गन्ना विभाग द्वारा बनवाई गई हापुड़-सपनावत रोड़ से चितौली भट्टा से ग्राम चितौली को जाने वाली 780 मीटर लंबी 40 लाख 53 हजार रुपये से बनी काली सड़क का लोकार्पण, ग्राम भटियाना में गन्ना विभाग द्वारा बनवाई गयी भटियाना-सपनावत मार्ग से फगौत को जाने वाली 500 मीटर लंबी 26 लाख 76 लाख की लागत से निर्मित काली सड़क का लोकार्पण, जिला पंचायत की निधि से 300 मीटर लंबी छह लाख रूपये की लागत से पाल के मकान से अशोक के मकान तक बनाई गई सड़क का लोकार्पण, ग्राम हसनपुर में नरेश के खेत से बुद्धू प्रजापति के खेत तक 200 मीटर लंबी, 11 लाख 76 हजार की लागत से निर्मित सी.सी. सड़क का लोकार्पण, ग्राम हसनपुर में विधायक निधि से हरेंद्र के मकान से जसवीर के मकान तक 150 मीटर लंबाई का 9 लाख पचास हजार की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग कार्य, ग्राम शेखपुर में चौंतीस लाख सड़सठ हजार रूपये की लागत से शेखपुर चौराहे से सैनी बस्ती होते हुए जयपाल सिंह के बाग की ओर जाने वाली 1 कि. मि. लंबी काली सड़क का शिलान्यास, ग्राम शेखपुर में काली सड़क से यशपाल प्रधान की तरफ जाने वाली 90 मीटर लंबी 5 लाख 95 हजार की लागत से निर्मित सी.सी. रोड़ का निर्माण कार्य तथा ग्राम भमेड़ा में छप्पन लाख इकहत्तर हजार की लागत से बनने वाली बुन्दू प्रधान के क्रेशर से अयादनगर-सैदपुर संपर्क मार्ग की ओर 1550 मीटर लंबी काली सड़क के कार्य का लोकार्पण किया।

इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के अत्यंत लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों के हित में अनेक कार्य किये हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों ने भी खेत मे किसान और सीमा पर जवान के रूप में देश की उन्नति में हमेशा योगदान दिया है। हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने कोरोना महामारी के प्रथम और दूसरे चरण का मुकाबला किया है उसकी पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी महामारी के बावजूद विकास के कार्य निरंतर चल रहे हैं।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें, मास्क लगायें तथा शीघ्र वेक्सीनेशन कराये।

विधायक विजयपाल आढ़ती ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा कार्यों में लगा रहा तथा इसके बावजूद क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि सांसद जी व विधायक जी के प्रयासों से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। कोरोना जैसी महामारी के संकट के बावजूद विभिन्न माध्यमों से विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल, राजीव अग्रवाल, हापुड़ देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी, बाबूगढ़ मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महामंत्री कपिल सिंहल, राहुल चट्ठा, श्रवण तोमर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह, विजय खरे, रवि शर्मा भमेड़ा, सतबीर गुर्जर, दीनदयाल शर्मा, जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह ककोडी, नत्थू प्रधान जी, प्रवीण कुमार सीतादेई, अमित सिवाल, रईस अहमद आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1.92 करोड़ की लागत से आठ सड़कों का सांसद, विधायक ने किया लोकार्पण

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page