1.60 लाख रुपए में खरीदी गई बहू ना मिलने से क्षुब्ध पिता पुत्र सहित तीन का किया अपहरण,चार गिरफ्तार
1.60 लाख रुपए में खरीदी गई बहू ना मिलने से क्षुब्ध पिता पुत्र सहित तीन का किया अपहरण,चार गिरफ्तार
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
1.60 लाख रुपए में खरीदी गई बहू ना मिलने से क्षुब्ध सुसरालियों ने बहू के पिता,भाई व बिचौलिए का अपहरण कर लिया। बाद में पुलिस ने तीनों को बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मोदीनगर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अपने बेटे के लिए जनपद शाहजहांपुर में बिचौलिए से बहु दिलाने का सौदा
किया था। सौदा होने के आधार पर उक्त व्यक्ति ने बिचौलिए समेत उसके साथियों को 60 हजार की रकम अदा कर दी थी। शेष रकम एक लाख रुपये बहू मिलने पर अदा की जानी थी। उक्त व्यक्ति अपने बेटे और कई रिश्तेदारों को साथ लेकर दो कारों से जनपद शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में पहुंच गया। बिचौलिया और उसके साथियों ने बहू दिलाने से साफ इंकार कर दिया, जिससे उक्त व्यक्ति और उसके रिश्तेदार बुरी तरह भड़क उठे। उसके
बाद बिचौलिया और उसके बेटे समेत तीन को अपहरण कर कार में बंधक बना लिया। उसी दौरान एक व्यक्ति वहां से भाग निकला। बिचौलिए के परिजनों समेत. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इस संबंध में सूचना दी गई, तो तिलहर पुलिस में हड़कंप मच गया। शाहजहांपुर पुलिस द्वारा इस घटनाक्रम के संबंध में से सूचना प्रसारित करने पर कई जनपदों की पुलिस हरकत में आगई। चालक दोनों कारों को ब्रजघाट तीर्थनगरी में ले गए सूचना मिलते ही
ब्रजघाट पुलिस भी गंगा पुल के पास चेकिंग करने में जुट गई, जिसने मुरादाबाद की तरफ से आ रहीं दोनों कारों की धरपकड़ को घेराबंदी का प्रयास किया। पीछा कर रहीं शाहजहांपुर पुलिस भी इसी दौरान ब्रजघाट में आ गई, जिसने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोनों कारों को दबोच लिया। कारों में बंधक बनाकर ले जाए जा रहे बिचौलिए समेत तीनों लोगों को को मुक्त कराते हुए चार लोगों हिरासत में ले लिया गया।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि जनपद शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र से जुड़ी अपहरण की घटना की लेकर सूचना आने पर गढ़ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी। संबंचित दोनों कारों की शाहजहांपुर पुलिस के साथ मिलकर दबोच लिया गया, जिन्हें सातों लोगों समेत शाहजहांपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।