नई दिल्ली: एक दिन बाद एक मई है. एक मई से कुछ चीजों के तौर-तरीकों में बदलाव होने जा रहा है. ये आपकी जेब से लेकर काम करने की प्रक्रिया में कुछ फर्क डाल सकते हैं. ऐसे में इन बदलावों को जान लेना बेहद जरूरी है ताकि आप अपने रोजमर्रा के जीवन को सुचारू रूप से चला सकें. आईए जानते हैं एक मई से होने वाले बदलावों क बारे में-
LPG के दाम
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम को तय करती हैं. ऐसे में 1 मई से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Aarogya Sanjeevani Policy) का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ाया है. अब सभी कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करने होंगे. बीते साल 1 अप्रैल से शुरू होने वाली आरोग्य संजीवनी स्टैंडर्ड पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा कवरेज सीमा 5 लाख रुपए तक ही था और जुलाई में IRDAI ने लिमिट बढ़ाने की एच्छिक छूट दी थी लेकिन सभी कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. अब उन्हें 1 मई तक ऐसी पॉलिसी लॉन्च करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें – ढूंढने से भी बाजार में नहीं मिल रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Axis bank कस्टमर के लिए कुछ सेवाएं महंगी
अगर आपका Axis Bank में सैलरी या सेविंग्स अकाउंट है तो आपके लिए बुरी खबर है. Axis Bank ने 1 मई से अपनी कई सेवाओं को महंगा करने का ऐलान कर दिया है. इसमें ATM से कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज से लेकर मिनिमम बैलेंस चार्ज तक बढ़ा दिए हैं.