1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, संशोधित दरें 31 मार्च को आधी रात के बाद होंगी लागू
बरेली। पहली अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ेगा और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना महंगा हो जायेगा। टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च को आधी रात के बाद लागू कर दिया जायेगा। विभिन्न श्रेणी के वाहनों को पांच से पंद्रह रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे। कार-जीप और हल्के वाहन से गुजरते वक्त हर टोल पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे। भारी वाहनों को दस से पंद्रह रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे।
दिल्ली जाते वक्त तो बरेली के फतेहगंज पश्चिमी, मुरादाबाद के न्यामतपुर, अमरोहा के जोया, हापुड़ के बृजघाट और गाजियाबाद के डासना में टोल टैक्स देना होगा। बरेली-लखनऊ के बीच तीन टोल प्लाजा हैं। इसमें बरेली के फरीदपुर में अभी टोल वसूली शुरू नहीं हुई है। एक अप्रैल से यहां भी टोल टैक्स की वसूली शुरू होने के आसार हैं। अभी तक बरेली-लखनऊ मार्ग पर सीतापुर के खैराबाद और लखनऊ के इटौंजा में ही टोल वसूला जाता है। एनएचएआई मुरादाबाद युनिट के प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल नारंग ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पहली अप्रैल से टोल की दरें बढ़ती हैं।
9 Comments