होली से पूर्व गन्ना मिल ने किया किसानों को करोड़ों रुपए का भुगतान
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के किसानों को त्रिवेणी चीनी मिल ने होली से पूर्व उनके खाते में उनके गन्ने का करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है।
जनपद अमरोहा के चंदनपुर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा गढ़ तहसील की सिंभावली गन्ना समिति के चितौड़ा, सिंकंदरपुर, बलवापुर, मोहम्मदपुर, रुस्तमपुर, भदस्याना, आलमनगर, नवादा, पूठ, शेरपुर, रहरवा, लहडरा में अपने गन्ने के क्रय केंद्र लगाए हुए है। इन केंद्रों पर गांव के करीब 3129 किसानों के माध्यम से चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति की जा रही है। इस बार भी मिल ने समय से पेराई का काम शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि चीनी मिल इस सत्र में सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य
दर के हिसाब से 19 फरवरी तक 25167.17 लाख रुपये का किया भुगतान किसानों के खाते में कर दिया है। उपाध्यक्ष ने दावा किया गन्ने का भुगतान करने में उनकी चीनी मिल पूरे प्रदेश में हमेशा से सबसे आगे रही है और समय से ही भुगतान करती रही है।