News
होली के फिर आया कोरोना,राधापुरी सहित जनपद में मिलें 6 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।होली खत्म होते ही कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जनपद के हापुड़ में राधापुरी सहित 6 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के राधापुरी में एक,मेरठ रोड़ आवास विकास में एक परिवार में 5 सदस्य कोरोना से पीड़ित मिलें है। सभी को आईसोलेट कर दिया गया है।
5 Comments