News
होटल पर खाना खा रहे पेंटर से मारपीट कर नगदी लूटनें का आरोप , तहरीर दी
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक होटल पर खाना खा रहे पेंटर से चार युवकों द्वारा मारपीट व 75 सौ रूपयें लूटनें का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के हर्ष विहार कॉलोनी निवासी सूरज पेंटर ने थानें में दी तहरीर में कहा कि वह मेरठ रोड स्थित रहदाब होटल पर खाना खाने आया हुआ था और तभी उस पर शिवम, शेंकी , जीतेन्द्र व् एक अज्ञात ने उससे मारपीट कर पेंट खरीदनें के लिए जेब में रखें 75 सौ रूपयें लूटकर फरार हो गए थे।
पीड़ित ने थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज कर रूपयें बरामद करनें की मांग की।
8 Comments