नई दिल्ली। द्वारका स्थित ओयो होटल दी ग्रेट इन में मेहमानों का अश्लील वीडियो बनाकर उनसे उगाही करने के मामले में जिला साइबर थाना पुलिस ने होटल के तीन कर्मचारियों सहित हापुड़ से सिम बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। फर्जी आईडी से ली गई इन सिमों से आरोपी इंस्टाग्राम पर वीडियो को पीडि़त को भेजकर ब्लैकमेल करते थे। आरोपियों ने अब तक तीन मेहमानों की अश्लील वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइलों को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा है, ताकि ये पता लग सके कि आरोपी अभी तक कितने लोगों की अश्लील वीडियो बना चुके हैं। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम.हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला सर्वोदया नगर, पीएस पिलखुवा जिला हापुड़ यूपी निवासी विजय कुमार, मोहल्ला चांदनी मंदिर सर्वोदय नगर, थाना पिलखुवा जिला हापुड़ यूपी निवासी अंकुर मोहल्ला न्यू आर्य नगर थाना पिलखुवा जिला हापुड़, यूपी निवासी दिनेश और आरोपियों को फर्जी आईडी पर सिम देने वाले गांव कस्तला कासमाबाद जनपद हापुड़ निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है।
दरअसल द्वारका साइबर थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि वह महिला दोस्त के साथ होटल में गया था।
उसे व उसकी दोस्त को 19 जनवरी को अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से उनका अश्लील वीडियो मिला। आरोपियों ने पांच लाख रुपये नही ंदेने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामला दर्ज कर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की देखरेख में एसआई साहिल, एएसआई मुकेश व हवलदार प्रवीण की टीम ने जांच शुरू की।
इसके बाद पिलखुवा हापुड़ यूपी निवासी विजय कुमार के घर दबिश देकर पकड़ लिया। इससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया।