हिस्ट्रीशीटर सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
-बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह बरामद किया
हापुड़-
जनपद की थाना हापुड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित दो
बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार बदमाशों के
कब्जे से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किये है।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया
कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए
चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में थाना पुलिस ने धनौरा अंडरपास
के निकट से हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके
कब्जे से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किये है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम इकरार
पुत्र इस्लाम निवासी सलाई थाना हापुड़ देहात व आस मौहम्मद पुत्र मौ.फैयाज
निवासी समर गार्डन मन्सूरपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ है।