हापुड़। वनवासी कल्याण आश्रम, हापुड़ द्वारा हिंदू नवसंवत्सर २०८० के स्वागत उपलक्ष में शीतला माता मंदिर सत्संग भवन में ११ कुंडीय यज्ञ का आयोजन बहुत ही धूम धाम से किया गया। जिसमें दीप प्रज्ज्वलित अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित छावनी वाले, श्री सुरेन्द्र कुमार कली वाले, दूधिया बाबा कन्या छात्रावास, रुद्रपुर की व्यस्थापिका श्री मति प्रेमा बहन जी द्वारा किया गया। यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मलित हुए।
यज्ञ में रुद्रपुर से प्रेमा बहन जी कुछ छात्रों के साथ उपस्थित रही जिन्होंने कहा कि हिन्दू नव वर्ष ही प्राकृतिक नववर्ष है क्योंकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही प्रकृति पुराने चोले को त्याग कर पुनः अपने नए चोले को धारण करती हैं। साथ ही इस नववर्ष की शुरुआत देवी पूजा करके उनके आशीर्वाद से की जाती है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक राकेश बंसल, अध्यक्ष पदम प्रकाश गर्ग, आशुतोष रस्तोगी, सुनील सिंघल, ब्रजेश सर्राफ, अमित गोयल (आशु) सारंग अग्रवाल, सुरेश जैन, पंकज जी चावल वाले, मुकुल वार्ष्णेय, अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी, भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, जिला महामंत्री मोहनसिंह, श्यामेंद्र त्यागी, कोषाध्यक्ष कपिल एस. एम. व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।