हिंदू नववर्ष पर वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में आयोजित हुआ 11 कुण्डीय यज्ञ

वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में आयोजित हुआ 11 कुण्डीय यज्ञ
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ इकाई के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में 11 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन शीतला माता मन्दिर में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम में गुरुकुल, ततारपुर से आए पुरोहितों द्वारा यज्ञ को विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। वनवासी कल्याण आश्रम पिछले 25 वर्षों से हिन्दू नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। वनवासी कल्याण आश्रम गरीब आदिवासी क्षेत्र की कन्याओ व कुष्ठ रोगियों की स्वस्थ बालिकाओं के लिए रुद्रपुर में छात्रावास चलती है जिसमें उनकी रहना-सहना पढ़ाई लिखाई आदि सभी खर्च संस्था द्वारा ही उठाया जाता है।
कार्यक्रम में पदम प्रकाश गर्ग (प्रधान), आशुतोष रस्तोगी (मंत्री), सुनील सिंघल (कोषाध्यक्ष), अमित गोयल (आशु), राकेश बंसल, बृजेश जी (संरक्षक),अजय सिंघल साड़ी वालें ,मुकुल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी), विजय मित्तल, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल (संरक्षक), क्षेत्रीय मंत्री भाजपा कविता माधरे, जिला महामंत्री मोहन सिंह, , सुधीर चोटी (जिला अध्यक्ष विहिप), अरुण अग्रवाल(जिला संपर्क प्रमुख विहिप), महिला मण्डल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।