fbpx
News

हिंदी पखवाड़ा में भाषण प्रतियोगिता हुई आयोजित, माहिरा प्रथम , प्रियांशु द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान किया प्राप्त

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां एल. एन. पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।हिंदी भाषण प्रतियोगिता में माहिरा रिज़वी को प्रथम प्रियांशु पवार को द्वितीय एवम् खुशी कैन को तृतीय पुरस्कार मिला।
मंच का संचालन राजीव द्विवेदी ने किया। अध्यक्षता डा राजेश्वर ने की।

. एल. एन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष इं. पंकज अग्रवाल ने कहा कि हिंदी जनमानस की भाषा है।हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
सचिव विनय त्यागी ने कहा कि हिंदी हमारे देश का स्वाभिमान है।हमारी आन बान शान है।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. आराधना बाजपेई ने कहा कि हिंदी बहुत ही समृद्ध भाषा है।अन्य भाषाएं नदी हैं तो हिंदी भाषा महानदी है।
संस्था संयोजक डा अनिल बाजपेई ने कहा कि अन्य भाषाएं तारामंडल हैं तो हिंदी पूनम का चांद है।हिंदी हमारे दिलों की धड़कन है ।
डा राजेश्वर ने कहा हिंदी बहुत ही लोकप्रिय भाषा है।महावीर वर्मा ने कहा हिंदी दिलों को छूने वाली भाषा है।

राकेश माहेश्वरी ने कहा कि हिंदी में हम अपनी भावनाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाते हैं। सचिव दिनेश माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष माधव बंसल ने कहा कि हिंदी हमारे रगों में रची बसी है।आओ हम हिंदी का सम्मान करें।
अजय बंसल ,विनोद गुप्ता,रविन्द्र सिंघल ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में योगेंद्र पाल सिरोही,ललित मांडला,राजीव द्विवेदी व अनुपम अग्रवाल का सहयोग सराहनीय रहा।चेष्टा,रेशू,अंशिका,निखिल,खुशी त्यागी,रचित शर्मा,इराम,पिनाकी अधाना,वंशिका व गुंजन सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला।

Show More

6 Comments

  1. Pingback: 토렌트 다운
  2. Pingback: superkaya88
  3. Pingback: ufabtb

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page