हाफिजपुर थाना प्रभारी ने दिखाई मानवीयता: बिहार के श्रद्धालुओं का इलाज कर जनसहयोग व निजी खर्चें से बस करवाकर श्रद्धालुओं को भेजा घर
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का इलाज करवाकर ठीक होनै पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने जनसहयोग व निजी खर्चें से बस करके हरिद्वार के लिए श्रद्धालुओं को भेजा।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के मेरठ बुलंदशहर हाईवे के गांव अकडौली के पास सोमवार तड़के पीछे से आ रहे केंटर ने श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी की बस क्षतिग्रस्त हो गई। 19 श्रद्धालु घायल हो गए थे। पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मंगलवार को उपचार के बाद पुलिस ने जनसहयोग के माध्यम से श्रद्धाजुओं को वापस घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि केंटर चालक कमे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रद्धालुओं को वापस बिहार भेज दिया गया है।