हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोंना काल में महीनों से बंद पड़ी हापुड़ से हरिद्वार की बस सेवा को हापुड़ रोड़वेज डिपों ने पुनः शुरू कर दिया हैं,जो सिर्फ हरिद्वार बॉर्डर तक ही जायेगी। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही हरिद्वार में एन्ट्री हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ से हरिद्वार सीधें जानें के लिए दर्शकों से हापुड़ रोड़वेज डिपों से एकमात्र बस चलती हैं, जो प्रतिबंध के कारण कोरोना काल में रोक दी गई थी।
धीरे धीरे हालात सामान्य होते देख हापुड़ रोडवेज डिपों ने नियमों का पालन करते हुए सुबह 6 बजें से हापुड़ रोड़वेज डिपों से हरिद्वार बार्डर के लिए सीधे बस सेवा पुनः शुरू कर दी हैं।
हापुड़ डिपों के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि अभी दूसरे राज्यों की रोडवेज बस को हरिद्वार में एन्ट्री की इजाजत नहीं हैं। बार्डर पर उतरकर कोरोना टेस्ट करवानें के बाद ही उत्तराखंड की वाहन सेवा से ही हरिद्वार में एंट्री हो सकती हैं।
7 Comments