हापुड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एक नाबालिग सहित दो युवक दिल्ली में हुए बरामद,परिजन हुए रवाना
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेतों में गए एक नाबालिग सहित दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। देर शाम वो दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिए। परिजनों उन्हें लेनें दिल्ली रवाना हो गए ।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम शाहपुर चौधरी निवासी मास्टर फतेह सिंह पुत्र व कक्षा 11 का छात्र तरूण (16 ) शुक्रवार की सुबह अपने दोस्त दिलीप राणा (18) के साथ अपने खेत से लापता हो गया था।वहां से जब वह वापिस घर नहीं पहुंचा,तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने काफी तलाश किया, परंतु तरूण का पता नहीं चला।शुक्रवार देर शाम थाना निजामुद्दीन पुलिस की सूचना तरूण के पिता के फोन पर आई कि आपका बेटा निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन पर है। सूचना मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली और बच्चे को लेने दिल्ली रवाना हो गए हैं।
5 Comments