हापुड़ सहित एनसीआर में 22जुलाई तक होगी बरसात, 20 जुलाई को होगी भारी बारिश
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लम्बे समय से गर्मी झेल रहे हापुड़वासियों के लिए राहत भरी खबर हैं। हापुड़ सहित एनसीआर में 22 जुलाई तक बारिश होगीं,जबकि 20 जुलाई को मंगलवार को तेज बारिश की सम्भावना हैं।
जानकारी के अनुसार मानसून का इंतजाम कर रहें लोगों को कुछ दिन गर्मी से राहत मिलनें की सम्भावना हैं। सोमवार से हल्की बारिश से हुई शुरुआत में मंगलवार को तेज बारिश होगी,जबकि गुरुवार तक लगातार हल्की व तेज बरसात होनें की पूर्ण सम्भावना हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी भारत में मासूम पूरे जोरों पर सक्रिय है।दिल्ली, चंड़ीगढ़, हिमाचल,पंजाब,हरियाणा, पश्चिमी उ.प्र. ,हापुड़ एनसीआर में 22 जुलाई तक तेज व हल्की बारिश की पूर्ण सम्भावना हैं। जिस कारण उच्चतम तापमान 30 डिग्री से नीचें जा सकता हैं। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेंगी।
9 Comments