हापुड़ श्रम विभाग से लौट रही महिला के साथ गैंगरेप का आरोप
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ श्रम विभाग से विधवा पेंशन का फार्म भरकर वापस अपने घर लौट रही एक महिला ने दो परिचितों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी हैं।
थानें में दी तहरीर में गढ़ के एक गांव निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि मंगलवार को उसका एक परिचित घर आया और विधवा पेंशन का फार्म भरवानें हापुड़ श्रम विभाग चलनें को कहनें लगा और स्याना चौपलें पर आनें को कहा।
पीड़िता के अनुसार वह अपने कागज लेकर स्याना चौपलें पर आ गई । जहां परिचित एक ओर अपने परिचित के साथ बाईक पर आया और उसे बैठाकर हापुड़ के श्रम विभाग में आए और शाम को वापस घर आनें लगें,तभी सिम्भावली क्षेत्र के होटल में पानी पीनें के बहानें ले गए ,जहां दोनों ने कमरा बंद कर उसके साथ गैंगरेप किया और उसे गढ़ पैटोल पम्प पर फेंक गए थे।
देर रात उसने गढ़ थानें में गैंगरेप की तहरीर दी हैं,परन्तु पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उधर गढ़ पुलिस ने तहरीर ना मिलनें की बात कही हैं।
8 Comments