हापुड़ में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल का गठन,ललित अध्यक्ष,टुक्कीराम वरिष्ठ महामंत्री, संजय महामंत्री सहित कार्यकारिणी की घोषणा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में सरकारी विभागों द्वारा बेवजह व्यापारियों के उत्पीड़न व शोषण से रोकनें के लिए व्यापार संगठनों को लेकर संयुक्त व्यापार संगठन का गठन किया,जिसमें व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई।
चंड़ी रोड़ पर राजमहल बैंकट हाल में आयोजित व्यापारियों की एक सेमिनार की अध्यक्षता बिजेंद्र गर्ग (लोहे वालों) ने की। जिसमें सदर विधायक विजयपाल भी मौजूद रहे ।
व्यापारी सेमिनार में हापुड़ की अधिकांश एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सेमिनार में हापुड़ में आये दिन सरकारी विभागों द्वारा छोटे – बड़े व्यापारियों के उत्पीड़न और शोषण पर चर्चा की गई, जिसमे सभी की सहमति से व्यापारियों को एकजुट कर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया और मंडल के विभिन्न पदों पर अपनी सहमति और समर्थन देकर नियुक्त किया गया।
संगठन की घोषित कार्यकारिणी में विजेंद्र (लोहे वाले) संरक्षक, विजय अग्रवाल (रविंद्रा) संरक्षक, अरविंद शर्मा सर्राफ़ (कस्तले वाले ) चेयरमैन
ललित कुमार (छावनी वाले) अध्यक्ष,
टुक्कीराम गर्ग(वरिष्ठ महामंत्री),
संजय अग्रवाल व्यापारी नेता (महामंत्री), मनीष मक्खन (संयोजक),
मनीष गर्ग नीटू (कोषाध्यक्ष), राजीव गर्ग (दतियाने वाले ) युवा अध्यक्ष ,
सोनू बंसल (युवा कोषाध्यक्ष) घोषित किए गए।
7 Comments