हापुड़ में लाकडाऊन 6 मई की सुबह 7 बजे तक,दूध,क िराना,खाद,सब्जी की दुकानें रहेगी बंदी से मुक ्त-डीएम

हापुड़(अमित मुन्ना)।
शासन के आदेश पर डीएम ने हापुड़ जनपद के लाकडाऊन की अवधि 6 मई की सुबह सात बजे तक की कर दी। इस दौरानदूध,किराना,खाद,सब्जी की दुकानें रहेगी बंदी से मुक्त रहेगी।
डीएम के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08:00 बजे से मंगलवार प्रातः 07:00 बजे तक जनपद हापुड की सीमा के अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन घोषित किया गया था।
उनके अनुसार पूर्व में लागू कर्फ्यू की अवधि को आंशिक कर्फ्यू के रूप में लॉकडाउन की अवधि दिनांक 06.5.2021 की प्रातः 07:00 बजे तक बढ़ाई जाती है। उक्त अवधि में मेडिकल स्टोर, अस्पताल, दैनिक उपयोग की दुकान जैसे सब्जी / फल / दूध / किराना तथा आपात सेवाओं (शासकीय कर्मचारियों) प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त बीज व खाद की दुकान, कोटे की उचित दर की दुकान व गेहूँ क्रय केन्द्र भी खुले रहेंगे।

Exit mobile version