हापुड़ में राष्ट्रीय डॉक सप्ताह पूरे उत्साह व पर्व के रूप में मनाया जा रहा है,सोमवार को डाक विभाग का बैंकिंग डे मनाया जायेगा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
आजादी के अमृत महोत्सव पर डाक विभाग भी इस सप्ताह 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला राष्ट्रीय डॉक सप्ताह पूरे उमंग और उत्साह से एक पर्व की भांति मना रहा है। इस महोत्सव पर जहां डाक विभाग के समस्त कर्मचारी अपनी जनसेवा और देश सेवा की ड्यूटी के लिए सदैव मुस्तैद रहते हैं वही स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत डाकघर को अतिरिक्त समय देते हुए साफ सफाई आदि पर भी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य करने को प्रतिबद्ध हैं। दुल्हन की तरह डाकघरों को रंग बिरंगी लाइटो के द्वारा सजाते हुए प्रधान डाकघर हापुड़ को आजादी के महोत्सव पर नेशनल पोस्टल वीक के अवसर पर सजाया गया है।
भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार निदेशक डाक सेवाएं गाजियाबाद मंडल तथा वरिष्ठ अधीक्षक राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में हापुड़ जनपद के भी समस्त कर्मचारी अपनी डाक विभाग की जन आकर्षक जनकल्याणकारी अधिकतम ब्याज की समस्त डाकघर की योजनाओं को जन जन तक लाभ देने के लिए संकल्पित हैं।
. 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को डाक विभाग का बैंकिंग डे है जिसमें डाक विभाग के समस्त कर्मचारी आम जनमानस को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए बचत योजना के समस्त खाते खोलेंगे जिसमें बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि खाता जिसमें 10 वर्ष तक की बिटिया का खाता खुल सकता है के साथ डाकघर की अन्य आकर्षक योजनाएं बचत खाता, टी डी,आर डी, आदि समस्त खाते विशेष सुविधा देते प्राप्त कर कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।
12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस है जिसमें सर्वश्रेष्ठ एवं अत्यंत लाभकारी बीमा का लाभ आम जनमानस द्वारा नजदीकी डाकघर से संपर्क कर लिया जा सकता है
13 अक्टूबर फ्लैटली डे हैं जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी डाकघर विजिट कर विशेष जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीं 14 अक्टूबर को बिजनेस डे पर व्यवसाय संबंधी और 16 अक्टूबर को मेल डे रहेगा। इस मौके पर माय स्टैंप योजना अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना डाक टिकट लगा अपना फोटो की अपनी डाक टिकट शीट डाकघर से जारी करवा सकता है। आजादी के अमृत महोत्सव पर डाक विभाग के राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत डाक विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा भी अधिक से अधिक डाकघर की बचत योजनाओं एवं सर्वश्रेष्ठ डाकघर के बीमा योजना का लाभ लेने की विशेष अपील की है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह 16 अक्टूबर तक रहेगा जिसमें प्रत्येक दिवस पर डाकघर द्वारा किसी ना किसी रूप में आम जनमानस को अपनी योजनाओं के द्वारा लाभ प्राप्त कराया जाएगा जिसमें आम जनता नजदीकी डाकघर से संपर्क कर बेहतरीन, अधिक ब्याज की योजनाओं का तात्कालिक लाभ उठा सकते हैं।
4 Comments