fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

हापुड़ में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का मुख्यमंत्री योगी ने किया शुभारंभ,जनपद के कोविड़ में अनाथ हुए 28 बच्चों को दी जायेगी 4 हजार की धनराशि


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए संचालित “उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना” का शुभारंभ आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोक भवन लखनऊ से किया। जिसका सजीव प्रसारण एल एन पब्लिक स्कूल के सभागार में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, उप जिलाधिकारी विशाल यादव सहित अन्य अधिकारियों, लाभार्थीगण व जन सामान्य ने देखा एवं सुना।
कार्यक्रम के उपरांत जनपद में चिन्हित पात्र 28 बच्चे जो कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए उनको विधायक व जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो ऐसे बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के सभी बच्चों को इस योजना में शामिल किया गया है जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता में से आय अर्जित करने वाले अभिभावक को खो दिया हो। इसके साथ ही कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लिए बाल देखरेख करने वाली सरकारी संस्थाओं में आवास, चल-अचल संपत्तियों की कानूनी सुरक्षा, बेटियों के विवाह हेतु 101000 की आर्थिक सहायता, कस्तूरबा गांधी बालिका/अटल आवासीय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए लैपटॉप/टेबलेट इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि इस योजना अंतर्गत जनपद में अब तक 57 पात्र बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से आज 28 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निराश्रित हुए ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विशाल कुमार यादव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता , जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, अध्यक्ष ,सदस्य बाल कल्याण समिति समाज के गणमान्य प्रतिनिधि, बाल संरक्षण अधिकारी सहित लाभार्थीगण व अन्य संबंधित मौजूद रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

8 Comments

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: ufabtb
  3. Pingback: important link
  4. Pingback: porn film
  5. Pingback: sexy-gold.com

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page