हापुड़ में पुलिस पर हमला,पथराव में चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से हुए घायल,तीन गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में मीट तस्करों ने दबिश के दौरान पुलिस पर हमला कर पथराव कर दिया। जिससे चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिस ने मामलें में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के सिकंदर गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के मोती कालोनी में एक मकान में अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की और चौकी इंचार्ज खेमसिंह सैनी ने अवैध कटान करते समय पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
जैसे ही चौकी इंचार्ज आरोपी को लेकर चलनें लगें,तभी परिजनों व मौहल्लेवासियों ने पथराव कर दिया। जिससे चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौकें पर पहुंचा और घायल चौकी इंचार्ज को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
11 Comments