fbpx
News

हापुड़ में पुनः आठ कलस्टर जोन में जोड़े गए न ए क्षेत्र ,दिए सफाई व अन्य निर्देश

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में कोरोना के मद्देनजर पुनः बनाए गए आठ कलस्टर जोन में नए क्षेत्र शामिल किए गए, जो निम्न प्रकार हैं।

1- प्रीत विहारः- प्रीत विहार, एसएसवी इण्टर कॉलिज अपना घर कॉलोनी, आनन्द विहार, शिवगढी, रामगढ़ी ।

2: लज्जापुरी:- लज्जापुरी, आदर्श नगर, हरद्वारीनगर, बैंक कॉलोनी, अर्जुन नगर, पंचशील कॉलोनी,
हर्ष विहार, चन्द्रलोक, अशोक कालोनी /

3:- आवास विकास, मेरठ रोड़:-आवास विकास मेरठ रोड़, अमृत विहार, संजय विहार,
गांधी विहार, वैशाली कालौनी, पंचवटी, मिशन स्कूल, रेलवे क्वार्टर लाईन पार, सर्वोदय कॉलोनी ।

4:- श्रीनगर:- श्रीनगर, रेवतीकुंज, फ्रीगंज रोड़, तारा मिल, रेलवे रोड़, ज्ञानलोक, गंगापुरा,

5: शिवपुरी:-
आर्यनगर, राधापुरी, अमरदीप कालौनी, रामगंज, पटेलनगर, राजेन्द्र नगर, अतरपुरा, रघुवीर गंज, सरायचांद खां । शिवपुरी, न्यू शिवपुरी, केशवनगर, शक्ति नगर, इन्द्रलोक, पन्नापुरी, कविनगर, लाल कोठी, भगवानपुरी, देवलोक त्यागीनगर, पक्काबाग, भगवतीगंज।

6: साकेत:- साकेत, भीमनगर, अशोक नगर, शिवनगर, सर्वोदय नगर,
ग्रीन पार्क, अनुज सुभाष नगर, सोटावाली सोनपुर, नई मण्डी ।

7:- राजीव विहार:- राजीव विहार, टीचर कालोनी, त्रिलोकीपुरम, सैनीनगर, रफीकनगर, छज्जूपुरा, सूर्य विहार

8- आवास विकास बु०शहर रोड़:- आवास विकास बुलन्दशहर रोड़, मदरसा सादात, कोटला मेवातियान, तगासराय, कोटला सादात, फूलगढ़ी, ईदगाह रोड़, मजीदपुरा, भण्डापट्टी |

डीएम अनुज सिंह के अनुसार
उपरोक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संख्या में कोविड पॉजिटिव केस प्राप्त हो रहे हैं। उक्त को दृष्टिगत खते हुये कलस्टर जोन में साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन तथा कोविड संक्रमण को कम करने हेतु उपरोक्त घोषित 8 कलस्टर जोन के संबंध में साफ-सफाई हेतु कर्मचारी तैनात करते हुये प्रतिदिन कम से कम 2 बार सैनेटाईजेशन कराते हुये, सीलिंग व टेस्टिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page