हापुड़ में ट्रेन की चपेट में आनें से मां और उसकी दो बेटियों की मौत,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में निजामपुर हाल्ट पर दिल्ली जानें के लिए ट्रेन पर चढ़ रही एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शवों को पीएम को भेजा। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जनपद के
पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद निवासी राकेश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। बुधवार को उसकी पत्नी सुमन अपनी पुत्री हिमांशी व इशिका के साथ किसी काम से दिल्ली जाने के लिए निजामपुर रेलवे हाल्ट पर पहुंचक ट्रेन का इंतजार कर रही थी। ट्रेन में चढते वक्त महिला का पैर फिसल गया। जिससे महिला व उसकी दोनों पुत्रियां ट्रेन की चपेट में अा गई अौर मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस व जीअारपी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तहर मृतकों की पुलिस ने मौकें पर पहुंच शवों की शिनाख्त कर शवों को पीएम को भेज परिजनों को सूचित किया । सूचना मिलनें पर परिजनों व गांव में कोहराम मच गया।
3 Comments