हापुड़ में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
हापुड़।.रविवार को हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में होली मिलन समारोह" आयोजित किया गया, जिसमे पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल होली मिलन समारोह के अवसर पर लोगों के बीच पहुंचे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने कहा कि होली का पावन पर्व आपसी भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है।शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने सभी वरिष्ठ जानू को होली की बधाई देकर उनका आशीर्वाद लिया और बच्चो से अपील की कि होली के पर्व पर बच्चे गुलाल से होली खेलें, गीले रंगो का इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही होली के पर्व पर पानी व्यर्थ न करें। इस अवसर पर पंडित देवदत्त शर्मा,शैलेंद्र मिश्रा,सत्य प्रकाश शर्मा,अनिल शर्मा,अशोक कुमार शर्मा,नूरवीर सिंह सिरोही,मुकेश कुमार फौजी,मनीष सिरोही आदि जन उपस्थित रहे।
6 Comments