हापुड़ बीजेपी प्रभारी को मिली जान से मारनें की धमकी,आरोपी की पत्नी बोली-सालें से कर रहे थे मजाक

हापुड़। बीजेपी वेस्टर्न यूपी के उपाध्यक्ष और हापुड़
प्रभारी मानसिंह गोस्वामी को कतर के नंबर से जान से मारने की धमकी देने के मामले के तार अमरोहा से जुड़ते दिख रहे हैं।.इस मामले में साहिबाबाद पुलिस
अमरोहा से शोहेब नामक युवक को
लेकर सोमवार देर रात यहां पहुंची।
जानकारी के अनुसार हापुड़ बीजेपी के जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी
को कतर के नं. से जान से मारनें की धमकी मिली थी।
बीजेपी नेता ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी यशोदा कौशांबी में भर्ती हैं। वह 18 सितंबर रात घर पहुंचे तो 10 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने फोन उठाने पर उनका नंबर वैरिफाई किया और गाली-गलौज करने लगा। उसने कहा कि वह देश में धर्म विशेष के लोगों को परेशान कर रहे। हैं। उन्होंने गलत नंबर होने की बात कही तो कॉलर ने कहा कि वेस्टर्न यूपी से हो न, वहीं मिलाया है। इसके बाद उसने कहा कि कई लोगों की लिस्ट तैयार है और 2 दिन में उनकी हत्या की बात कही गई। इसके बाद कॉल कट कर दी गई।
मामलें में शोहेब को
हिरासत में लेकर आने के बाद
परिवार के कुछ लोग मंगलवार सुबह
साहिबाबाद पहुंचे थे। शोहेब की भाभी
अफसाना ने बताया कि उनके पति
शफाक कतर में काम करते हैं। उनके
पति ने अपने साले को फोन मिलाया
था, लेकिन गलती से मोबाइल का 1
अंक गलत टाइप हो गया और कॉल
बीजेपी नेता को लग गया। उनके पति
को लगा कि उनका साला आवाज
बदलकर मजाक कर रहा है। उसी
दौरान उनके बीच बहस हो गई,
लेकिन कुछ देर बाद उनके पति को
महसूस हुआ कि गलती से फोन किसी
बीजेपी नेता को लग गया है।
4 Comments