हापुड़ पुलिस ने पिस्टल सहित डॉन को किया गिर फ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
सोशल मीड़िया पर हाथों में पिस्टल लिए डॉन को पकडना मुश्किल ही नहीं नामुकिन हैं नामक शीषर्क लिखकर फोटों वायरल करनें के मामलें में हापुड़ की धौलाना पुलिस ने डॉन को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया हैं। बरामद पिस्टल खिलौना पिस्टल निकली।
जानकारी के अनुसार एक युवक की सोशल मीडिया पर अपने हाथों में पिस्टल लिये हुए फोटो वायरल हुई, जिसमें फोटों पर लिखा था कि डॉन को पकडना मुश्किल ही नहीं नामुकिन हैं ।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में जांच के उपरांत
खालिद पुत्र शकील निवासी खिचरा ,धौलाना की शिनाख्त हुई वायरल फोटो में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई है, यह पिस्टल खिलौना टाइप पिस्टल है।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर औचित्यहीन लोकप्रियता पाने के लिये कोई भी विधि विरुद्ध कृत्य न करें, जिसका समाज एवं अन्य युवाओं पर गलत प्रभाव पडे ।
9 Comments