News
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में हो रही हैं घूसखोरी, कर्मचारी द्वारा रुपयें लेतें वीड़ियो वायरल
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में तैनात एक बाबू का काम के बदलें 500 रू. घूस लेते वीडियों वायरल
हो रहा हैं। जिससे विभाग की जमकर किरकिरी हो रही हैं। वीसी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक पर काम के बदलें घूस लेनें के आरोप लगते रहे हैं।
प्राधिकरण में तैनात एक बाबू काम के बदलें 1500 रुपयें की घूस मांग रहा हैं। काम करवानें वालें व्यक्ति ने मामलें का वीड़ियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे प्राधिकरण की काफी फजीहत हो रही हैं।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने मामलें में जांच के आदेश दिए हैं।
5 Comments