हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बेची 154.42 लाख की सम्पत्ति
हापुड़(अमित मुन्ना/सौरभ)।
हापुड़पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को विभिन्न योजनाओं के भवनों का ड्रा कर 154.42 लाख की सम्पत्ति भेजी हैं।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा के निर्देश पर हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण, हापुड़ के सभागार कक्ष में प्राधिकरण की आनन्द विहार आवासीय योजना कोड- 246, 247 व 248 तथा प्रत विहार आवासीय योजना प्रथम चरण योजना कोड- 506 के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के भवनों का आवंटन लाटरी ड्रा किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त लाटरी ड्रा में आनन्द विहार आवासीय योजना में 12 व प्रीत विहार आवासीय योजना में 5 आवेदकों को भवन आवंटित किये गये, जिसके सापेक्ष आनन्द विहार आवासीय योजना में रु0 108.10 लाख व प्रीत विहार आवासीय योजना में धनराशि अंकन रु0 37.35 लाख कुल धनांक अंकन रु0 145.42 लाख की सम्पत्ति विक्रय की गयी।
आवंटन लाटरी ड्रा समिति में प्रदीप कुमार सिंह सचिव, देवेन्द्र शर्मा मुख्य अभियन्ता, प्रमोद कुमार शर्मा सम्पत्ति अधिकारी, पी०के० पाल सहायक नगर नियोजक व जिलाधिकारी हापुड़ के प्रतिनिधि के रूप में विशाल कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर, हापुड़ व आवेदकगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
10 Comments