News
हापुड़ जनपद की एक फैक्टी में जीएसटी के अधिकारियों ने की छापेममारी, मचा हड़कम्म
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक दंवाई रेपर बनानें वाली फैक्ट्री में जीएसटी के अधिकारियों ने सुबह से ही छापेममारी कर कागजों को खंगाल रही है। जिससे उघमियों में हड़कम्म मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रीज एरिया में जीएसटी विभाग की छापेमारी ग्रीन वेरी आर जी हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 710 फेस में
सुबह करीब 9 बजे छापेमारी शुरू की। दवाई रेपर मेडिसिन पैकिंग मैटेरियल की फैक्ट्री में छापेमारी में उघमी व अन्य लोगों से पूछताछ जारी है ।
5 Comments