हापुड़ के सर्राफा कारोबारी लूटकांड का अलीगढ़ पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार,20% माल बरामद ,पूर्ण माल बरामद ना होनें पर कारोबारी करेगें मुख्यमंत्री से शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद अलीगढ़ में हुई हापुड़ के सर्राफा कारोबारी से लुई 15 लाख के बधेल के जेवरात की लूटकांड में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर 20% माल बरामद किया हैं। खुलासे से नाखुश पीड़ित व्यापारी ने सम्पूर्ण माल बरामद ना होने़ पर मुख्यमंत्री से शिकायत करनें की चेतावनी दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड श्रीनगर गीता मार्ग निवासी पुनीत जिंदल गत् शुक्रवार को अपने साथी हापुड़ निवासी राजू सिंघल के साथ अपनी ओरा गाड़ी से कासगंज गए थे। कार की डिग्गी में 114 जोड़ी बंधेल चूड़ी के सेट बिक्री के लिए रखे थे। वापस हापुड़ लौटतें समय कासगंज रोड शेखा झील के पास तीन बाइक सवार 6 बदमाशों ने गाड़ी को रुकवाकर डिग्गी में रखे 111 सेट बंधेल चूड़ियों के, दो बैग व छह हजार रुपये नगदी लूटकर फरार हो गए थे।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस ने व्यापारी के साथ लूट करने के मामले में छर्रा के सफीपुर निवासी हरेंद्र पुत्र रोहन सिंह, बदायूं निवासी नाजिर पुत्र मोहम्मद नासिर और एक विधवा महिला शांति देवी पत्नी स्व. शिशुपाल निवासी डोरई थाना छर्रा को गिरफ्तार किया है। लूट की साजिश हरेंद्र ने अपने साथियों के साथ रची थी।
हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 6 अक्टूबर को वह पकड़ा गया आरोपी नाजिर और दो अन्य आरोपी प्रवेश और देवा व्यापारी की रेकी कर रहे थे। लेकिन उस दिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। जिसके बाद वह सिकंदराराऊ हाथरस में ही रुक गए और अगले दिन फिर कासगंज बाजार पहुंचे।
यहां उन्होंने देखा की व्यापारी पुनीत जिंदल पर एक ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण अपनी कार की डिग्गी में रख रहे थे। । जिसके बाद उन्होंने व्यापारी का पीछा करना शुरू कर दिया और पीछा करते-करते अलीगढ़ में शेखा झील के पास आकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि लूट की साजिश रचने वाला आरोपी पहले से जेल में है। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी अपने पुराने मामले में जमानत निरस्त कराकर खुद ही जेल चला गया था। जिससे कि पुलिस को उसके ऊपर संदेह न हो। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पहचान लिया ।
आरोपी ने रूप बदला, फिर पहुंचा जेल
घटना के बाद जब पुलिस ने आरोपियों को पहचानकर पोस्टर जारी कर दिए तो आरोपी हरेन्द्र घबरा गया। उसने अपनी दाढ़ी और बाल छोटे करा दिए। वह एक पुराने मामले में जमानत पर रिहा चल रहा था। जिसके बाद आरोपी ने अपनी जमानत कैंसल करा दी और खुद ही जेल चला गया।
जिसके बाद पुलिस को आरोपी पर संदेह हुआ और पुलिस ने आरोपी की छानबीन करनी शुरू की। तब पुलिस को पता चला कि आरोपी की जेल में प्रवेश और नाजिम से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी।
साजिश में शामिल महिला भी हुई गिरफ्तार
पुलिस ने हरेंद्र के साथ दूसरे आरोपी नाजिर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने लूटी गई 24 सैट , एक बैग, 2 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। नाजिर ने बताया कि हरेंद्र के जेल जाने के बाद वह चूड़ियां बेचने दिल्ली जा रहा था। इससे पहले पकड़ गया।
दोनों आरोपियों के साथ पुलिस ने छर्रा निवासी महिला शांति देवी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महिला के घर पर नोएडा में रहते थे। महिला के घर पर ही उन्होंने लूट की साजिश रची थी और महिला उनके साथ इस घटना क्रम में शामिल थी।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल अपने साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। घटना में उसके साथ के बुलंदशहर के रामबास पचगई शिकारपुर निवासी प्रवेश गुप्ता उर्फ जस्सी पुत्र वीरेंद्र गुप्ता और कासगंज के गांव अहरौली निवासी देवांद उर्फ देवा पुत्र किशन कुमार शामिल था।
यह दोनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं और पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है और रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां छापेमारी कर रही है।
7 Comments