हापुड़ के रेलवें रोड़ पर सरेराह बाईकसवार बदमाश एक महिला के कुंटल लूटकर हुए फरार,महिलाओं का निकला हुआ दुर्भर


हापुड़। बाईकसवार बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार फिर रेलवें रोड़ पर एक महिला के कानों से सोनें के कुंडल लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की पॉश कालोनी रेलवें रोड़ के पटेलनगर निवासी किरन शर्मा अपने पुत्र के यहां जा रही थी,तभी सोमवार को बाईकसवार दो बदमाशों ने उनके पास आकर बाईक रोकी और कानों के कुंडल लूटकर फरार हो गए। घटना से महिलाओं में दहशत व्याप्त हैं।

Exit mobile version