News
हापुड़ के युवा व्यापारियों ने उत्तराखंड के सीएम धामी से की भेंट,सबली भोले बाबा का चित्र किया भेंट
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के युवा व्यापारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर सबली स्थित बाबा भोलेनाथ का चित्र भेंट किया।
प०उ०प्र० संयुक्त हापुड व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व भाजपा (विदेश संपर्क विभाग) के जिला संयोजक मनीष गर्ग (नीटू) के नेतृत्व में हापुड के व्यापरियों का प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर हापुड के ग्राम सबली स्थित बाबा भोलेनाथ का चित्र भेंट किया।
इस मौके पर सचिन शिवम, विकास जैन, राजेश गर्ग, आशुतोष सिंघल मौजूद थे।
7 Comments