हापुड़ के युवा व्यापारियों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री का किया सम्मान, दी शुभकामनाएं
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के युवा व्यापारियों व भाजपा नेताओं ने देहरादून जाकर उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को मां चंड़ी जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
हापुड़ से भाजपा (विदेश संपर्क विभाग) के जिला संयोजक मनीष गर्ग (नीटू) के नेतृत्व में व्यापारी और भाजपा नेताओं ने देहरादून जाकर उत्तराखंड के खटीमा विधानसभा से युवा व लोकप्रिय विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नवनियुक्त मुख्यमंत्री बनने पर सिद्धपीठ माँ चंडी की तस्वीर भेंट की और माला पहना कर बधाई दी।
मनीष गर्ग नीटू ने कहां कि उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा।
भाजपा (व्यापार प्रकोष्ठ) के जिला सह-संयोजक मनीष कंसल (मक्खन) ने कहा कि भाजपा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां परिवार वाद नही – कार्यकर्ता वाद चलता है।
इस मौके पर आशुतोष सिंघल, राजेश गर्ग, विपिन पंसारी, अनुज गर्ग, श्याम अग्रवाल, अंनत अग्रवाल, आदि ने भी बंधाई दी।
5 Comments