हापुड़ के बदरूद्दीन प्रियंका की टीम 10 -योद्धाओं में शामिल ,यूपी में कांग्रेस की वापसी में निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
यूपी के विधानसभा चुनाव की आहट शुरू होतें ही कांग्रेस ने भी अपनी कमर सीधी करनी शुरू कर दी। इस बार प्रियंका गांधी ने यूपी फतह को लेकर दिग्गजों को दरकिनार कर अपनी टीम 10-योद्धाओं में हापुड़ के बदरूद्दीन कुरैशी को भी शामिल किया हैं। जिससे कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार यूपी में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही अन्य दलों की तरह कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी ।
प्रियंका गांधी ने इस बार यूपी में कांग्रेस की वापसी के लिए उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के 10 योद्धाओं का चयन किया गया, जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस को सत्ता के द्वार तक लेजाने में अहम भूमिका निभाएंगे जिस में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्र संघ के पुर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश कोंग्रेस के महासचिव बदरूद्दीन क़ुरैशी ,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चैयरमैन शहनवाज़ आलम ,प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय
,संगठन सचिव अनिल यादव के साथ कई दिग्गज शामिल है।
8 Comments