हापुड़ के एकलव्य सहारा की राकेश टिकैत के साथ छाई फोटो इंटरनेशनल मीडिया पर
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन में हापुड़ के युवा नेता की भाकियू प्रवक्ता के साथ एक फोटों इंटरनेशनल मीड़िया में जमकर वायरल हो रही हैं।
हापुड़ के युवा भाकियू नेता एकलव्य सहारा कृषि बिल वापसी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जिस कारण वे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैट के चेहते हो गए और उनके हर कार्यक्रम में एकलव्य की मौजूदगी रहती है।
करनाल में हुए किसान आंदोलन में एकलव्य ने वहां पहुंचकर भाग लिया और रात्रि में राकेश टिकैट के सो जानेन पर वे वहीं जागकर उनकी सुरक्षा करनें लगे। एक पत्रकार ने एकलव्य व टिकैट के पल अपनें कैमरें में कैद कर फोटो वायरल कर दी। जो इंटरनेशनल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
युवा भाकियू नेता एकलव्य सिंह सहारा, मुखिया उदयवीर सिंह, यशवीर चौधरी, भगत राम चौधरी, मनु त्यागी, शान कुरेशि, राहुल जाटव और अन्य साथियों दिन रात किसान आंदोलन मेन लगें हुए है।
भाजपा के आई॰टी॰ सेल पर तंज कसते हुए खुले में सड़क पर एसी में सोते हुए चौधरी राकेश टिकैत लिख-लिख कर वायरल किया।
5 Comments