News
हापुड़ की सरोजा टेक्सकॉन के मालिक पवन शर्मा को उत्तम कार्य के लिए एडीएम ने किया सम्मानित, उघमियों ने दी बंधाईयां
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ की सरोजा टेक्सकॉन को उत्तम कार्य के लिए एडीएम ने सम्मानित किया। उघमियों ने उघमी को बंधाईयां देते हुए खुशी व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज उद्योग बंधु में वाणिज्य उत्सव मनाया गया।
एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन ने सरोजा टेक्सकॉन को प्रतिष्ठत, उत्कृष्ट निर्यातक इकाई के रूप में उत्तम कार्य करने हेतु वाणिज्य उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए उघमी पवन शर्मा को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
8 Comments