हापुड़ की बेटी को योगा में मिला गोल्ड मेडल,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित,शहरवासियों ने दी बंधाईयां
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ की बेटी को योगा में गोल्ड मेडल मिलनें पर देश के राष्ट्रपति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभचिंतकों व शहरवासियों ने घर पहुंचकर बेटी व परिजनों को बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला दादाबाड़ी निवासी व्यापारी अवनीश कौशिक की पुत्री प्रियांशी कौशिश ने 2017 में हरिद्वार स्थित पंतजंलि विश्वविद्यालय से बीए योगा साइंस में एडमिशन लिया था और एमए योगा सांइस में गोल्ड मेडल जीता ।
विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने हापुड़ की बेटी प्रियांशी कौशिश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वर्तमान में प्रियांशी पंतजलि से पीएचडी कर रही हैं।
परिवार में सूचना मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों, परिचितों व शहरवासियों ने घर पहुंच बंधाईयां दी ।
9 Comments