News
हापुड़ कमोडिटी लि० परिसर में हुआ ध्वाजारोहण
हापुड़। हापुड़ कमोडिटी लि० (दी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, चंडी रोड, हापुड़) के प्रांगण में पूर्व चेयरमैन ललित अग्रवाल (छावनी वाले), सचिन अग्रवाल (तेल वाले), दिनेश सिंघल (पी०जे०) एवं वर्तमान चेयरमैन एवं भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल सहित सभी निदेशकों और सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री चंडी मंदिर समिति के प्रधान नवनीत अग्रवाल (कली वाले), भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू), जिला संयोजक मनीष कंसल (मक्खन), महेंद्र जैन (चीनी), राकेश (साबुन वाले), सुभाष जी (भट्टे वाले), उत्तम चंद गोयल, अक्षत अग्रवाल, अमित कसेरे, राजेन्द्र अग्रवाल, सोनू बंसल,आदि उपस्थित थे।
3 Comments